A view of the sea

भाई को राखी बांधते समय किस दिशा में रखें मुंह

| हिन्दू धर्म में रक्षाबंधन का एक खास महत्व है

| इस साल रक्षाबंधन का त्योहार पुरे देश में आज 19 अगस्त को मनाया जाएगा

| आज पूजा के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 01:30 से रात  09:10 के बीच रहेगा

| इस दिन राखी बांधते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है

| ज्योतिषी की मानें तो, भाई का चेहरा पूर्व दिशा की ओर और बहन का मुख पश्चिम दिशा की तरफ होना चाहिए

| राखी को हमेशा दाहिने हाथ में ही बांधना चाहिए, इसी हाथ को कर्मों से जोड़ा गया है

| राखी बांधते समय एक खास मंत्र का जाप जरूर करे-येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः . तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि,रक्षे माचल माचलः .

बेहद खूबसूरत हैं थाईलैंड की PM, अदाएं देख रह जाएंगे हैरान

ये भी देखें