A view of the sea

प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दुल्हन सी सजी राम नगरी

22 जनवरी को 500 वर्षो का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योकि ये अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का दिन है।

खास अवसर पर राम मंदिर की सजावट पर खास ध्यान देते हुए उसे भव्य तरीके से सजाया गया।

पूरे मंदिर की सजावट फूलों से की गई, वहीं सजावट में हर रंग के फूल मौजूद थे। जिससे किस तरह की कमी ना आएं।

गर्भगृह को फूलों के अलावा रोशनी से भी जगमग किया गया था।

मंदिर में चारों तरफ भगवान राम के स्वागत के लिए फूलो की रंगोली भी बनाई गई थी।

राम मंदिर की खत पर भी फूलो और रोशनी का काम हुआ था।

इसके सा ही गर्भग्रह को इस तरह बनाया गया है कि वह पर कई सारे लोग एक साथ आ सके।

ये भी देखें