A view of the sea

करियर के पीक पर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर रंभा ने किया शॉकिंग खुलासा

5 जून 1976 को जन्मी और सिर्फ 15 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ साउथ सिनेमा से अपने करियर की शुरूआत करने वाली रंभा

आज अपना 47वें बर्थडे मना रही है

बता दें, रंभा का साउथ सिनेमा में पहला मौका डायरेक्टर हरिहरन ने फिल्म ‘सरगम’ में  दिया था

और यही से रंभा ने अपने बचपन का नाम विजयलक्ष्मी बदल स्क्रीन नाम अमृता रख लिया

लेकिन कुछ दिनों के बाद ही रंभा ने अपना स्क्रीन नाम अमृता बदल अपनी तेलुगू डेब्यू फिल्म Aa Okkati Adakku के किरदार से प्रभावित होकर रंभा रख लिया

1995 में आई फिल्म ‘जल्लाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रंभा ने

अपने करियर के पीक पर फिल्मों से दूरी बना विदेश में जाकर बस गईं

जिसके बाद अभिनेत्री ने साल 2009 में  एक मीडियो इंटरव्यू में अपने बॉलीवुड छोड़ने की वजह के बारे में खुलासा करते हुए बताया

‘नाम के लिए काम करो और पहचान भी ना मिले, इससे अच्छा है कि घर पर परिवार के साथ रहें। उनके साथ वक्त बिताएं

ये भी देखें