अक्सर ही पैपराजी बॉलीवुड सितारों की पल-पल की खबर रखने के लिए उनकी तस्वीरें खींचते रहते हैं।
सितारे जहां भी जाते हैं पैपराजी भी उनके पीछे-पीछे फोटोज क्लिक करने के लिए पहुंच जाते हैं।
इस दौरान वे कई बार अपनी हदें भी पार कर देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ जिससे वे बेहद नाराज हो गई हैं।
अब रणबीर कपूर ने पत्नी आलिया के साथ हुई इस घटना पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा की वो इस पूरे मामले पर कानूनी कार्यवाही करने जा रहे हैं।
बता दें कुछ दिनों पहले घर की बालकनी में बैठी आलिया की तस्वीर पैपराजी ने लीक कर दी थी
जिसके बाद आलिया के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सेलेब्स आलिया के सपोर्ट में उतर आए थे
लेकिन वहीं अब इस पूरे मामले पर मिस मालिनी के साथ बातचीत के दौरान रणबीर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा की, “ये निजता का उल्लंघन है
आप मेरे घर के अंदर शूट नहीं कर सकते हैं और वहां कुछ भी हो सकता है, वो मेरा घर है। ये बिल्कुल गैर जरूरी था। हम इससे निपटने के लिए लीगल एक्शन ले रहे हैं।