A view of the sea

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की रिसेप्शन की फोटोज आई सामने

रणदीप हुड्डा ने 29 नवंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी रचाई

इस कपल ने मणिपुर में मैतई रीति-रिवाजों से फेरे लिए थे।

11 दिन बाद आज इस कपल ने मुंबई में अपना वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही है

इस मौके पर रणदीप और लिन का रॉयल लुक देखने को मिला।

रिसेप्शन में ये स्टार कपल एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आया।

रणदीप ब्लैक कलर के सूट-बूट में नजर आए

नई नवेली दुल्हन लिन मैरून एंड ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी में नजर आई

साड़ी के साथ उन्होंने एक दुप्ट्टा भी लिया था। जो लिन ने सिर पर ओढ़ रखा था

लिन लैशराम ने अपना रिसेप्शन लुक डायमंड ज्वेलरी और सेटल मेकअप के साथ पूरा किया

ये भी देखें