A view of the sea

रणदीप हुड्डा ने वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें की शेयर, ट्रेडिशनल अटायर में नजर आया कपल

एक्टर रणदीप हुड्डा ने 29 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग शादी रचाई है। वहीं, अब कपल ने अपने फैमिली और फ्रेंडस् के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया है।

रणदीप हुड्डा ने मुंबई में अपना वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया, जिसकी कुछ तस्वीरें एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इसके कैप्शन में रणदीप ने लिखा- 'मैं से हम हो गए'

अपनी शादी की तरह ही कपल अपने रिसेप्शन में भी काफी ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आया। इस दौरान रणदीप ने गोल्डन और व्हाइट शेरवानी पहनी हुई थी। तो वहीं, उनकी दुल्हन लिन गोल्डन साड़ी में अप्सरा से लग रही थीं।

इस दौरान कपल माथे पर तिलक लगाए भी नजर आया। दोनों का ये लुक भी शादी की तरह ही काफी डिफरेंट था।

रणदीप और लिन की इस फोटो में एक दोनों स्टेज पर खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके साथ एक खास लेडी उनके लिए कुछ स्पेशल बातें कहती नजर आ रही है।

बता दें कि, रणदीप की पत्नी लिन मणिपुर की रहने वाली हैं।

रणदीप ने लिन के घर जाकर ही शादी की और वहां के ट्रेडिशन मैतई में अपनी शादी की रस्में निभाईं।

कपल की शादी की ये सादगी और लिन का अपने पति के लिए दिखाया गया सम्मान फैंस को काफी पसंद आया है।

ये भी देखें