ग्रेजुएट होने की खुशी में पैपराजी को राशा ने बांटी मिठाई
राशा थडानी का सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है
जिसमें राशा पैपराजी को मिठाई खिलाती नजर आ रही है
इस वायरल वीडियो को इंटरनेट यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे है
साथ ही तरह-तरह के कमेंट कर प्रतिक्रिया दे रहे है
बता दें, बीते दिनों जब राशा मुंबई से बाहर जा रही थी
तभी पैपराजीयों ने रवीना टंडन की बेटी राशा से ग्रेजुएशन पूरे करने की खुशी में मुंह मीठा कराने को कहा था
जिसके जवाब में राशा ने कहा था कि जब वे वापस आएंगी, तब उनके लिए मिठाई लेकर आएंगी
जिसके बाद राशा को व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप और पिंक पैंट पहने खुले बालों में अपना वादा पूरा करते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स को मिठाई बांटते हुए देखा गया है