A view of the sea

ग्रेजुएट होने की खुशी में पैपराजी को राशा ने बांटी मिठाई

राशा थडानी का सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है

जिसमें राशा पैपराजी को मिठाई खिलाती नजर आ रही है

इस वायरल वीडियो को इंटरनेट यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे है

साथ ही तरह-तरह के कमेंट कर प्रतिक्रिया दे रहे है

बता दें, बीते दिनों जब राशा मुंबई से बाहर जा रही थी

तभी पैपराजीयों ने रवीना टंडन की बेटी राशा से ग्रेजुएशन पूरे करने की खुशी में मुंह मीठा कराने को कहा था

जिसके जवाब में राशा ने कहा था कि जब वे वापस आएंगी, तब उनके लिए मिठाई लेकर आएंगी

जिसके बाद राशा को व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप और पिंक पैंट पहने खुले बालों में अपना वादा पूरा करते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स को मिठाई बांटते हुए देखा गया है

राशा का वायरल वीडियो देखें

ये भी देखें