A view of the sea

जेल के खाने में मिलते थे चूहे और कीड़े तब एजाजं खान ने करी थी आर्यन खान और राज कुंद्रा की मदद

बिग बॉस 7 के कंटेस्टेंट रहे एजाज खान 26 महीने बाद जेल से रिहा हो चुके हैं। ड्रग्स केस के सिलसिले में एजाज़ 26 महीने से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद थे।

19 जून को जेल से रिहा हुए एक्टर अब फिर से पुरानी जिंदगी में लौट रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने मीडिया से बातचीत की जिसमें उन्होंने जेल के अंदर के दिल दहलाने वाले हालात बताए।

साथ ही ये भी बताया कि वहां उनकी मुलाकात राज कुंद्रा, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और एक्टर अरमान कोहली से भी हुई थी।

एक्टर ने बताया कि वहां का खाना इतना खराब होता था जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। दाल में चूहे निकलते थे, कीडे़ वाली दाल मिलती थी, पत्थर जैसे चावल होते थे और टॉयलेट भी बेतहाशा गंदे होते थे।

इसलिए जब एजाज़, जेल में आर्यन खान, राज कुंद्रा और अरमान कोहली से मिले तो उन्होंने उनकी मदद की और खाने के लिए ढंग की चीज़ें ऑफर कीं।

एजाज़ ने कहा, 'जब वो लोग अंदर आए तो मुझसे जो हो सका उनके लिए वो मैंने किया। मैंने उन्हें पानी बिस्कुट दिया। अंदर इससे ज्यादा और आप कुछ दे भी नहीं सकते.क्योंकि वो बाद में आए थे मैं पहले से था तो मेरे पास ये चीज़ें थीं।'

ये भी देखें