May 19, 2024
Itvnetwork Team
IPL 2024 में RCB ने बनाई प्ले ऑफ में अपनी जगह
RCB ने 27 रनों से जीत की हासिल
फाफ डुप्लेसिस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली इस सीजन की चौथी टीम बन गई है
RCB ने IPLके इतिहास में नौवीं बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है
इससे पहले KKR, RR और SRH ने क्वालिफाई किया
CSK का इस हार के साथ सफर समाप्त हो गया
पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने
20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 218 रन बनाए
चेन्नई 20 ओवर में सात विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी
जीत के बाद विराट कोहली भावुक हो गए। उनके आंखों से आंसू आ गए
ये भी देखें
एलिमनी में Chahal को देनी होगी Dhanashree को इतनी मोटी रकम?
दुनिया में बजा हिंदुत्व का डंका, पहले दिन महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे इन बड़े देशों से श्रद्धालु
इस जड़ी बूटी से पुरुषों में आ जाती है 100 घोड़ों जितनी ताकत
सोने से पहले दूध संग भिगो के पी ले ये सफ़ेद चीज शरीर को बना देगी पहलवान जैसा मजबूत