A view of the sea

IPL 2024 में RCB ने बनाई प्ले ऑफ में अपनी जगह

RCB ने 27 रनों से जीत की हासिल

फाफ डुप्लेसिस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली इस सीजन की चौथी टीम बन गई है

RCB ने IPLके इतिहास में नौवीं बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है

इससे पहले KKR, RR और SRH ने क्वालिफाई किया

CSK का इस हार के साथ सफर समाप्त हो गया

पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 218 रन बनाए

चेन्नई 20 ओवर में सात विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी 

जीत के बाद विराट कोहली भावुक हो गए। उनके आंखों से आंसू आ गए

ये भी देखें