शेयर बाजार के बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला ने इस बाजार में करोड़ों की संपत्ति बनाई है।
अब उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने महज 10 मिनट के अंदर 105 करोड़ कमाए।
शेयर बाजार की टॉप निवेशकों में से एक रेखा झुनझुनवाला ने मंगलवार को बाजार की शुरुआती तेजी में जमकर मुनाफा कमाया।
उन्होंने महज दो शेयरों से बाजार के शुरुआती 10 मिनट में 105 करोड़ रुपये कमाए।
टाइटन और मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों की मदद से रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति शुरुआती 10 मिनट में 105 करोड़ रुपये हो गई।
टाइटन के शेयर 3310 रुपये से बढ़कर 3360 रुपये पर पहुंच गए।
मेट्रो ब्रांड्स के शेयर ओपनिंग बेल के साथ 1177 रुपये से बढ़कर 1180.95 रुपये पर पहुंच गए।