A view of the sea

रेखा ने 68 की उम्र में लगाई इंटरनेट पर आग, अदांज देख पुराने दिनों की आई याद

एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती उनकी उम्र के साथ ही बढ़ती जा रही है। एक्ट्रेस फेमस मैगजीन वोग दुबई के कवर पर नजर आई हैं।

रेखा की ये लेटेस्ट तस्वीरें Vogue Arabia ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक लुक में नजर आ रही हैं।

इस तस्वीर में रेखा गोल्डन साड़ी में भरी गहनों के साथ नजर आ रही है।

इस तस्वीर में रेखा गजब ही ढा रही हैं। इस लुक में उन्होंने जूतियों के साथ क्रीम एंड गोल्डन रंग का एक सुंदर अंगरखा डिजाइन वाला अनारकली सूट पहना हुआ है।

इस तस्वीर में रेखा एक ब्लैक टॉप के साथ फ्लोरलेंथ गोल्डन जैकेट पहने हुंए हैं। जो थ्रेडवर्क, सीक्वेंस और सुनहरी कढ़ाई से डिजाइन की गई है।

इस तस्वीर में रेखा का चेहरा नहीं दिख रहा है लेकिन वह इश ब्लैक आउटफीट में सफेद और गोल्डन टांच से अलग ही नजर आ रही हैं।

इस मेहरून ड्रेस में तो रेखा के क्या ही कहने वह हर तरह से इस लुक में कातिलाना लग रही है।

ये भी देखें