A view of the sea

अपनी पत्नी समझकर सालों निभाया रिश्ता, सच जानकर हुए हैरान

दीपक तिजोरी फिल्मों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। ऐसे में हम आपको एक्टर से जुड़ा एक बेहद फनी किस्सा आज बताने जा रहे हैं।

हीरो बनने की तमन्ना में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले दीपक ने पचास से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्हें अपनी एक्टिंग के लिए तारीफ तो मिली लेकिन लीड एक्टर के तौर पर वो अपनी पहचान कायम करने में कामयाब नहीं हो सके।

‘नशा’, ‘गुलाम’, ‘जो जीता वही सिकंदर’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके दीपक तिजोरी की पर्सनल लाइफ भी काफी उतार चढ़ाव भरी रही है। दीपक ने शिवानी तोमर नाम की फैशन डिजाइनर के साथ शादी की थी। इस शादी से दीपक की एक बेटी समारा तिजोरी भी हैं। हालांकि इस शादी का अंत काफी विवादों भरा रहा था।

2017 में दीपक की वाइफ को शक हुआ कि उनका अपनी योगा टीचर के साथ अफेयर चल रहा है। उन्होंने दीपक को घर से निकल जाने को कहा। इस बीच अपनी पत्नी के खिलाफ दीपक एक्शन लेना चाहते थे और वो अपने वकील के पास पहुंचे तो वहां उन्हें केस के दौरान जुटाई गई जानकारी में जो पता चला उसे सुनकर हर कोई शॉक रह गया।

शिवानी की शादी दीपक से पहले किसी और शख्स से हो चुकी थी। शिवानी ने उस शख्स को तलाक दिए बिना ही दीपक तिजोरी से शादी की थी और इतने सालों तक वो उनके साथ भी रहीं। लीगल रूप से साफ हो गया कि शिवानी तो कभी दीपक तिजोरी की पत्नी थी ही नहीं।

दीपक की बेटी समारा तिजोरी भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। समारा बतौर एक्ट्रेस और फिल्म डायरेक्टर बॉलीवुड में काम करती हैं।

ये भी देखें