विक्की कौशल(Vicky Kaushal) इस बार एक नए अवतार में दर्शकों के सामने नजर आने वाले हैं।
'छावां'(Chhava) विक्की कौशल की पहली ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी,जहाँ वह छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका मे नजर आएंगे ।
'छावां'(Chhava) पहले दिसंबर 2024 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन 'पुष्पा 2' के सामने कही ये फिकी ना पड़ जाये, इसलिए इसकी डेट बदल दी गई है
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' अब 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कलाकारों में विक्की कौशल के साथ लीड रोल में रश्मिका मंदाना(RashmikaMandanna) नजर आने वाली है।साथ मे आशुतोष राणा ,दिव्या दत्ता और अक्षय खन्ना जैसे महान कलाकार भी नजर आएंगे ।