A view of the sea

शाही अंदाज में हुई रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई, देखें तस्वीरें

टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह और जौनपुर के मछलीशहर की सपा सांसद प्रिया सरोज ने सगाई कर ली है.

रविवार 8 जून को लखनऊ के फाइव स्टार होटल द सेंट्रम में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई. 

इस रिंग सेरेमनी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव पहुंची थीं.इसके अलावा BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और जया बच्चन भी रिंकू और प्रिया का आशीर्वाद देने के लिए वहां पहुंचे थे.

रिंग सेरेमनी में रिंकू सिंह व्हाइट शेरवानी पहने हुए थे. जबकि प्रिया सरोज गुलाबी ड्रेस में नजर आ रही थीं. स्टेज पर पहुंचते ही सपा सांसद भावुक हो गईं. उनकी आंखों से आंसू निकल आए, लेकिन रिंकू सिंह ने उन्हें संभाल लिया.

इस समारोह में करीब 300 मेहमान पहुंचे थे.इसमें सपा नेता रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, सांसद राजीव राय, जियाउर्रहमान बर्क, मोहिबुल्लाह नदवी शामिल थे.

ये भी देखें