IndiaNews Logo

इन 6 बड़े त्योहारों पर नहीं बनानी चाहिए घर में रोटी, जानें क्यों

इन 6 बड़े त्योहारों पर नहीं बनानी चाहिए घर में रोटी, जानें क्यों

जाने-अनजाने में कई लोग ऐसी कई गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से दोष लग जाता है, जिवन में परेशानियां आने लगती है.

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, पूरे साल में कुछ ऐसे 6 मौके आते हैं, जिसमें भूलकर भी रोटी नहीं बनानी चाहिए अन्यथा पूरे जीवन परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

साल की इन तिथियों पर रोटी (चपाती/आटा) बनाना अशुभ होता है. ग्रह-दोष, पितृ-दोष और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. आइये जानते हैं यहां है.

मकर संक्रांति, जिसे कभी 14 जनवरी या कभी 15 जनवरी को ही मनाया जाता है. इस दिन तवा रना पूरी तरह वर्जित होता है.है.

11 मार्च 2026 के दिन शीतला अष्टमी के दिन रोटी बनाने से बचना चाहिए. इस दिन बासी भोजन करना चाहिएहै.

साल 2026 में नाग पंचमी का पर्व 17 अगस्त के दिन है. इस दिन तवे को आग पर नहीं रखा जाता, क्योंकि तवे को नाग देवता का स्वरूप माना गया है.

शरद पूर्णिमा इस साल 25 अक्टूबर के दिन है और यह माता लक्ष्मी को समर्पित होता है इसलिए इस दिन घर में रोटी बनाने से बचना चाहिए.

साल 2026 में दिवाली 9 नवंबर को है और इस दिन चूल्हे पर तवा चढ़ाना निषेध माना जाता है और बर्तनों को खाली नहीं छोड़ा जाता है यह अपशकुन होता है.

महालक्ष्मी का व्रत 16 दिनों तक चलता है, जो इस साल 19 सितंबर से 4 अक्टूबर 2026 तक चलेगा. इन दिनों गैस पर तवा नहीं चढ़ाया जाता है.है.

Read More