A view of the sea

8 मार्च को महाशिवरात्री मनाया जाएगा. इससे पहले हम घर में शिवलिंग स्थापना के नियम को अच्छे से समझेंगे

हमेशा घर में उस शिवलिंग को रखें जिसे नर्मदा नदी के पत्थर से बनाया गया हो

शिवलिंग रखते समय ध्यान रखें कि उसकी दिशा उत्तर या पूर्व में हो

शिवलिंग स्थापित करने के बाद हर दिन प्रातः एवं सायंकाल पूजा करना जरुरी होता है

शिवलिंग पर हल्दी ना चढ़ाएं

दूध चढ़ाने से पहले उसमें पात्र आवश्य डालें

शिवलिंग के साथ माता पार्वती की मूर्ति और गणेश भगवान की मूर्ति भी जरुर रखें

शिवलिंग पर तुलसी पत्ती ना चढ़ाएं

ये भी देखें