रुमर्ड कपल ने डैशिंग अंदाज में सारा अली खान की दिवाली पार्टी में की शिरकत
सारा अली खान ने बीती रात अपने घर दिवाली पार्टी होस्ट की थी। सारा के दिवाली बैश में रुमर्ड कपल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर भी ट्रेडिशनल लुक में पहुंचे थे।
सारा अली खान की दिवाली पार्टी में अनन्या पांडे बेहद खूबसूत अवतार में पहुंची थीं। एक्ट्रेस सिर से पांव तक सितारों से सजी हुई लग रही थीं।
सारा के दिवाली बैश में अनन्या पांडे क्रीम कलर के सीक्वन वर्क वाले थ्री पीस आउटफिट में नजर आईं।
अनन्या में क्रॉप टॉप के साथ प्लाजो पहना था और इसके ऊपर श्रग लिया हुआ था। वे बेहद खूबसूरत लग रही थी।
अनन्या ने अपने इस आउटफिट के साथ गले में डायमंड नेकलेस पेयर किया था और शाइनी मेकअप किया हुआ था। अनन्या ने बालों को खुला रखकर अपना लुक कंप्लीट किया था।
अनन्या ने इस दौरान स्माइल के साथ पैपराजी को ग्रीट भी किया।
अनन्या ने पैप्स के लिए जमकर पोज भी दिए और तस्वीरें क्लिक कराईं।
अनन्या की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस उनके लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं।
सारा अली खान की दिवाली पार्टी में अनन्या के रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर भी पहुंचे थे।
हालांकि पार्टी में अनन्या और आदित्य अलग-अलग पहुंचे थे।
आदित्य इस दौरान रेड कलर के कुर्ते के साथ ब्लैक पैंट में काफी जंच रहे थे।
आदित्य ने भी पैप्स के लिए जमकर पोज दिए और तस्वीरें क्लिक कराईं।