Jun 28, 2023
Priyambada Yadav
‘मेरा दिल ये पुकारे’ वायरल गर्ल आयशा की उड़ी मौत की अफवाह
अपनी दोस्त की शादी में कुछ वक्त पहले मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने पर ठुमके लगाने वाली वायरल पाकिस्तानी गर्ल
आयशा मानो इस समय पाकिस्तानी मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक ड्रग्स ओवरडोज़ की वजह से मौत होने की खबर की वजह से छाई हुई हैं
आयशा के कुछ फैंस ट्वीट कर तस्वीरें शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दे रहे
वहीं दूसरी तरफ मौत की खबरों के बिच शाम साढ़े सात बजे आयशा एक वीडियो शेयर कर पाकिस्तानियों को ऑनलाइन कमाई का आइडिया दे रही हैं
लेकिन हकीकत में सच्चाई कुछ और ही है
दरअसल मीडिया में जिस आयशा की ड्रग्स से ओवरडोज़ की वजह से मौत होने की खबर छाई हुई हैं वो आयशा मानो नहीं बल्कि आयशा हनीफ है
ये भी देखें
क्या शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल पीना चाहिए या नहीं क्या होता है सही तरीका?
किस समय चाय पीना शरीर की कर सकता है बद से बदतर हालत?
कोरोना की सटीक भविष्यवाणी करने वाले ने 2025 पर ये क्या कह दिया?
भारत पर फिदा हुआ तालिबान, क्यों कांप गया पाकिस्तान?