रुपाली गांगुली का घर हां सपनों सा सुदंर, तस्वीरें देख हो जाएगें हैरान
टीवी पर 'अनुपमा' बनकर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली घर-घर छाई हुई हैं। चलिए आज जानते हैं 'अनुपमा' रियल लाइफ में कितने आलीशान घर में रहती हैं।
टीवी की अनुपमा यानी रूपाली गांगुली ने अपने घर के हर एक कोनो के प्यार से सजाया है। उनके ड्रीम होम का लिविंग एरिया बीज और व्हाइट थीम पर बेस्ड है और ये काफी स्पेसियश है। एक्ट्रेस अक्सर अपने लिविंग एरिया में बेटे और अपने पैट के साथ मस्ती करती नजर आती हैं।
अनुपमा यानी रूपाली गांगुली सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें पोस्ट कर अपने महल जैसे आलीशान घर की झलक भी शेयर करती रहती हैं।
रूपाली ने अपने घर के इंटियर को काफी क्लासी रखा है। तस्वीरों से इसकी झलक मिलती है।
रूपाली ने अपने घर के लिविंग रूम में ग्रीन कलर के सोफा सेट रखे हैं जो काफी कॉम्फी हैं।
रूपाली के घर का किचन भी काफी खूबसूरत है। घर में ओपन किचन है और ये काफी स्पेशिसय भी है। यहां रूपाली की कई तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी।
रूपाली गांगुली के घर का बालकनी एरिया भी काफी खास है यहां काफी प्लांट्स लगाए गए हैं जो घर को फ्रेश फील कराते हैं।
रुपाली ने अपने घर की दिवारों पर कईं खूबसूरत पेंटिंग्स भी लगाई हैं जो उनके आशियाने को एलिगेंट लुक देती हैं।
रूपाली के घर का फर्नीचर भी बेहद खास है। टीवी की अनुपमा की घर की इनसाइड तस्वीरें देख वाकई आंखें खुली की खुली रह गई हैं।