Feb 24, 2022
India News Editor
यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स:
8 भारतीय राज्यों के स्टूडेंट्स
से बात,बोले- एम्बेसी में
फोन तक नहीं उठ रहा;
पोलैंड से सटे शहरों में तोड़फोड़
रूस ने यूक्रेन पर आज सुबह हमला कर दिया है। इससे वहां अलग-अलग शहरों की यूनिवर्सिटीज में पढ़ रहे हजारों भारतीय छात्र जगह-जगह फंस गए हैं।
छात्र अपने हॉस्टल और घरों के अंदर दुबके हुए हैं। कीव स्टेशन से 15 किलोमीटर पहले ट्रेनें रोक दी गई हैं। इनमें कई छात्र फंसे हैं।
छात्रों का कहना है कि इंडियन एम्बेसी में फोन रिसीव नहीं हो रहे हैं, जिससे उन्हें मदद नहीं मिल पा रही है।
बमबारी के बाद बसों में उन्हें कहीं दूसरे स्थान पर ले जाया गया है। उन्हें कहां ले जाया जा रहा है। इस बात की कोई सूचना नहीं है।
ये भी देखें
हर 12 साल में ही क्यों मनाया जाता है महाकुंभ?
शराब की एक बोतल पर इतनी मोटी कमाई करती है सरकार, दाम जान फटी रह जाएंगी आंखें
PM ऑफिस के कुक, ड्राइवर और क्लर्क की सैलरी जान आप रह जाएंगे हैरान
विदेश जाने के लिए भारत के इन 5 स्टेशनों से जाती है ट्रेन