A view of the sea

भड़के पुतिन! अब इस देश को करेंगे तबाह

रूस ने 21 नवंबर को सुबह 5 से 7 बजे के बीच यूक्रेन के शहर द्निप्रो पर ICBM मिसाइलों से हमला किया।

इस युद्ध में यह पहली बार है जब अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया है।

संभावना है कि रूस ने इसके लिए RS-26 रुबेज़ मिसाइलों का इस्तेमाल किया। जिसे अस्त्राखान इलाके से दागा गया।

इस मिसाइल के अलावा किंजल हाइपरसोनिक और KH-101 क्रूज मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया गया है।

यूक्रेनी वायुसेना ने पुष्टि की है कि उनके महत्वपूर्ण संस्थानों, इमारतों और ढांचों को नुकसान पहुंचा है।

इस बीच रूस ने दावा किया है कि उसके एयर डिफेंस सिस्टम ने ब्रिटेन की दो स्टॉर्म शैडो मिसाइलों को मार गिराया है।

ये मिसाइलें यूक्रेन ने रूस की ओर दागी थीं। पहली बार यूक्रेन ने रूस के खिलाफ इस मिसाइल का इस्तेमाल किया है।

ये भी देखें