क्यों कम हो रही लोगों की उम्र? Scientist ने जैसे ही बताया सरकार ने छिना नौकरी
रूस ने हाल ही में रूसी विज्ञान अकादमी के इंस्टीट्यूट ऑफ जनरल जेनेटिक्स के निदेशक को एक बयान के चलते नौकरी से निकाल दिया।
अलेक्जेंडर कुद्रियात्सेव को जून 2021 में रूसी विज्ञान अकादमी के जनरल जेनेटिक्स का डायरेक्टर बनाया गया था, उन्हें 2027 तक अपना कार्यभार पूरा करना था।
क्या था बयान-उन्होंने कहा था कि, मैं तथाकथित बुरी आदतों के हानिकारक प्रभाव पर जोर देना चाहता हूं जिसे धर्मशास्त्री पाप कहते हैं. वे जीनोम को भी प्रभावित करते हैं।
अलेक्जेंडर को नौकरी से निकालने वाले आयोग ने कहा कि उनके बयानों का कोई वैज्ञानिक पक्ष नहीं है।