Mar 17, 2023
Priyambada Yadav
ऑस्कर जीतने के बाद स्वदेश लौटे एस. एस. राजामौली और एम. एम. कीरावनी
‘नाटू नाटू’ ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है
नाटू नाटू का मुकाबला अप्लॉज, होल्ड माय हैंड, लिफ्ट मी अप, और दिस इज अ लाइफ से था
नाटू नाटू
का संगीत एमएम कीरावनी ने दिया है और लिरिक्स चंद्रबोस ने लिखे हैं
इस गाने को साउथ सुपरस्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है
आरआआर को ऑस्कर अवॉर्ड मिला सोशल मीडिया पर फिल्म के टीम को बधाई देने वालों का ताता लग गया
अवॅार्ड जीतने के बाद पहली बार एस. एस. राजामौली और एम. एम. कीरावनी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे
इससे पहले गुरुवार को जूनियर एनटीआर राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे थे
जूनियर एनटीआर ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा हर भारतीय को धन्यवाद देना चाहता हूं
Also Read
ये भी देखें
आपको ठंड में गर्माहट देंगी ये 6 नॉन-अल्कोहलिक बियर
शराब ही नहीं इन चीजों के नशे में भी चूर रहती थीं तवायफ
शराब पीने से शरीर का ये अंग हो जाता है सबसे जल्दी खराब
शरीर छोड़ने के बाद कहां जाती है आत्मा? गरुड़ पुराण में छुपा है इसका रहस्य