A view of the sea

सबा इब्राहिम का हुआ मिसकैरेज

टीवी फेमस सीरियल 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम का मिसकैरेज हो गया है

जिसकी जानकारी सबा इब्राहिम ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर दी हैं

बता दें, सबा ने कुछ दिन पहले अपनी प्रेग्नेंसी की खबर अपने यूट्यूब चैनल पर एक ब्लॉग अपलोड कर दिया था

साथ ही सबा ने ये भी बताया था कि उन्की प्रेग्रेंसी में कुछ कॉम्पलीकेशन है

जिसके बाद अब हाल ही में एक नया ब्लॉग शेयर कर बताया है की उन्का मिसकैरेज हो गया है

सबा इब्राहिम ने 12 मई 2023 को नया व्लॉग शेयर कर बताया की वो क्लीनिक गईं थी जहां उनकी स्कैनिंग हुई

जिसके बाद पता चला की सबा का मिसकैरेज हो गया है

इस बात से सबा काफी दुखी है

लेकिन उनके पति हिम्मत बांधा रहे हैं

ये भी देखें