A view of the sea

सैफ का हमलावर हुआ गिरफ्तार

गुरुवार को एक अनजान शख्स ने एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर उनके ऊपर 6 बार चाकू से हमला किया।

हमले के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया था, जिसे ढूंढने के लिए मुंबई पुलिस ने 28 टीमों को जांच के लिए लगाया था।

मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उनका कहना है कि यह मुख्य आरोपी नहीं है, परंतु इस शख्स से भी पूछताछ की जा रही है।

सैफ पर हमला करने वाला व्यक्ति अभी तक फरार है पुलिस की सभी टीमें हर तरफ तलाश कर रही है लेकिन उनको किसी भी तरह का सुराग नहीं मिल पाया है।

बता दें कि सैफ पर हमला करने वाले व्यक्ति बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ था, जिससे उस आरोपी की पहली तस्वीर सामने आई थी।

इस घटना के बाद पुलिस उस आरोपी के पुराने रिकॉर्ड्स को तलाशने की कोशिश कर रही है। वह शख्स इससे पहले भी कई चोरीयां  कर चुका है।

उस शख्स ने उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की थी, जिसके बाद सैफ ने उसको समझाने की कोशिश की लेकिन उसने सैफ पर हमला कर दिया।

ये भी देखें