Sakat Chauth 2026 chant these mantras of Lord Ganesha during the worship of Sankashti Chaturthi.सकट चौथ व्रत की पूजा में पढ़े भगवान गणेश जी के ये मंत्रमाघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर संकष्टी चतुर्थी व्रत किया जाता है और आज संकष्टी चतुर्थी व्रत रखा जाएगामताएं अपने बच्चों के खुशहाल जीवन की कामना के लिए और महिलाएं संतान सुख की प्राप्ति की कामना के लिए सकट चौथ व्रत रखती हैं.संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की पूजा करी जाती हैं और उन्हें तिल-गुड़ का भोग लगाया जाता हैसकट चौथ व्रत की पूजा में भगवान गणेश जी के ये मंत्र जरूर पढ़ने चाहिए, ऐसे करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते है.ॐ सुमुखाय नम:ॐ दुर्मुखाय नम:ॐ मोदाय नम:ॐ अविघ्नाय नम:ॐ विघ्नकरत्र्येय नम: