IndiaNews Logo

सकट चौथ व्रत की पूजा में पढ़े भगवान गणेश जी के ये मंत्र

सकट चौथ व्रत की पूजा में पढ़े भगवान गणेश जी के ये मंत्र

माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर संकष्टी चतुर्थी व्रत किया जाता है और आज संकष्टी चतुर्थी व्रत रखा जाएगा

मताएं अपने बच्चों के खुशहाल जीवन की कामना के लिए और महिलाएं संतान सुख की प्राप्ति की कामना के लिए सकट चौथ व्रत रखती हैं.

संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की पूजा करी जाती हैं और उन्हें तिल-गुड़ का भोग लगाया जाता है

सकट चौथ व्रत की पूजा में भगवान गणेश जी के ये मंत्र जरूर पढ़ने चाहिए, ऐसे करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते है.

ॐ सुमुखाय नम:

ॐ दुर्मुखाय नम:

ॐ मोदाय नम:

ॐ अविघ्नाय नम:

ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:

Read More