'बिग बॉस ओटीटी 3' में एक्ट्रेस और मॉडल सना मकबूल खान पहले ही दिन ग्लैमरस रहीं है।
ग्रैंड प्रीमियर के दिन सना मकबूल ने अपनी जिंदगी के कई अनसुने किस्सों के बारे में बात की थी
सना ने बताया कि काफी समय पहले एक डॉगी ने उनके होंठ के ऊपर काट लिया था। जिसके बाद उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी।
हालांकि निशान उनके चेहरे पर रह गया जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चली गई
सना मकबूल खान करियर की शुरुआत उन्होंने मॉडलिंग से की। पहले ऐड फिर टीवी शोज में उन्होंने एंट्री की।
सना मकबूल खान को इंडस्ट्री में फेम मिला 'कितनी मोहब्बत है' से मिली जहां उन्होंने लवन्या के रोल में नजर आई थीं
सना मकबूल खान ने मिस इंडिया में भी हिस्सा लिया था। जहां उन्होंने साल 2012 में 'फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्माइल' का ताज अपने नाम किया था।
इसके बाद एक्ट्रेस ने अप्रैल में 'बिग बॉस ओटीटी 3' में 16 कंटेस्टेंट्स के साथ एंट्री करने वाली सना टॉप 2 तक पहुंच चुकी है।