A view of the sea

परिणीति की शादी में लाखों की ड्रेस में नजर आई सानिया मिर्जा, देखें तस्वीर

हाल ही में परिणीति चोपड़ा की शादी राघव चड्डा से हो गई है। इस शादी में एक्ट्रेस की दोस्त सानिया मिर्जा लाखों की ड्रेस पहनकर पहुंची, जो कि काफी लाइमलाइट में रहीं।

राघव चड्ढा और सानिया मिर्जा की शादी का जश्र्न काफी शानदार रहा। इस शादी में सानिया मिर्जा के लुक ने लाइमलाइट बटोरीं।

सानिया मिर्जा के सिंपल लेकिन स्टाइलिश वेडिंग फंक्शन लुक्स ने लोगों का दिल जीत लिया। दोस्त की शादी में सानिया ने वाइट कलर का लहंगा चुना था।

इस लहंगे में ओवरऑल फ्लोरल पैटर्न उकेरते हुए गोल्डन सीक्वन वर्क किया गया था। इस लहंगे में सानिया बला की खूबसूरत लग रही थीं।

वाइट कलर के लहंगे में मिड राइज स्कर्ट में पैनल डिजाइन डाली गई थी, जिससे उसमें घेर जुड़े हुए थे। सानिया का ब्लाउज डीसेंट यू-कट नेकलाइन का था।

ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इस लहंगे की कीमत 4.36 लाख रुपये है। सानिया ने अपनी फोटोज इंस्टा पर शेयर की हैं।

परिणीति चोपड़ा की शादी काफी रॉयल तरीके से हुई है। अभी भी एक्ट्रेस की शादी की कई फोटोज सामने आ रही हैं।

टेनिस स्टार ने अपने लुक को मिनिमल रखा था। उन्होंने लहंगे के साथ जूलरी भी मैच की पहनी हुई थी। इन सब एलिमेंट्स के साथ सानिया काफी स्टाइलिश लग रही थीं।

ये भी देखें