सारा ने अमरनाथ यात्रा के बाद दरगाह की तस्वीरें की शेयर, लिखा “हमें शांति कहां और कैसे मिल सकती है?”
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस सारा अली खान कुछ दिनों पहले अमरनाथ धाम बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंची थी। वहीं अब सारा की दरगाह में दुआ मागने की कुछ तस्वीरें सामने आई है।
बता दें की सारा अली खान अपने काम के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। जहां वह फैंस के साथ अपनी तस्वीरों को शेयर कर उनसे जोड़ी रहती है।
इसके साथ ही सारा ने हाल में फैंस को यह बताया था कि अगर लाइफ में सुकून चाहिए तो वह कहां मिल सकता है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह दरगाह के सामने दुआ मांगते नजर आआ रही है।
इसके साथ ही एक तस्वीर में एक्ट्रेस पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में खड़े होकर पोज दे रही हैं। इस तस्वीर के अदंर वह कैजुअल लुक में नजर आ रही है। इसके अलावा उन्होंने आंखों पर चश्मा भी लगा रखा है।
एक तस्वीर में एक्ट्रेस को रात के अंधेरे में नदी के पास बैठकर चाय पी रही है। तस्वीर के अदंर वह सिपंल लुक में नजर आ रही है।
इसके साथ ही बता दें की तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा ‘प्रश्न: हमें शांति कहां और कैसे मिल सकती है?.. उत्तर: हर जगह, बस अपने भीतर देखो..’