Dec 17, 2024
सपने में इन 5 पक्षियों का दिखना माना जाता है शुभ
Akriti Pandey
हम कई तरह तरह के सपने देखते है और कभी कभी तो हमें पक्षियों के भी सपने खूब आते है।
इनमें में कुछ पक्षियों के सपने आने को बेहद शुभ माना जाता है, तो आइए जानते हैं इन खास पक्षियों के बारे मे ।
सपने में मोर को देखना शुभ संकेत माना जाता है,अगर आपके सपने में मोर दिखाता है तो समझ लीजिए कि घर में सुख और समृद्धि आने वाली है।
सपने में तोता को देखना बहुत शुभ माना गया है, तोते को देखने का मतलब है कि आपके घर मे कोई मेहमान आना वाला है।
तोते को सपने मे देखने से वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ता है।
सपने में उल्लू देखने का अर्थ यह होता है कि घर में धन की वर्षा होने वाली है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
नीलकंठ पक्षी को सपने में देखने का अर्थ है कि आपके जीवन में आपके जीवनसाथी का आगमन होने वाला है।
सपने में चील को देखना भी बहुत शुभ माना गया है, चील इस बात का संकेत करता है कि आप जीवन में बहुत ऊंचाई तक जाएंगे और आपके जीवन के लक्ष्य भी बहुत ऊंचे है।
ये भी देखें
रहस्य कैसे बन गए विदेश में तड़प-तड़प कर मरे 12 भारतीय, अंधेरे में क्या हुआ था?
सपने में इन 5 पक्षियों का दिखना माना जाता है शुभ
महाभारत के युद्ध में विदुर क्यों नहीं हुए थे शामिल?
हर शाम अगर इस चीज से जलाया जाए दिया तो घर में आती है दोगुनी बरकत