A view of the sea

मंदाकिनी की इस हमशक्ल को देख चकराया लोगों का सिर

राज कपूर की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ का नाम सुनते ही आँखों के सामने

भोली-भाली मासूम सी सूरत में नीली आँखों वाली मनमोहक मुस्कान लिए मंदाकिनी का चेहरा नजर आता है

बॉलीवुड में राज कपूर की फिल्म से डेब्यू करने वाली मंदाकिनी पहली फिल्म में ही बेबाक सीन देकर चर्चा में आ गई थीं

जिसके बाद उन्हें एक के बाद एक फिल्में मिली और उनका नाम फैंस की जुबान पर चढ़ गया था

लेकिन अंडरवर्ल्ड से उनके कनेक्शन की खबरों के बाद फिल्ममेकर्स ने उनसे दूरी बना ली

लेकिन इन दिनों एक बार फिर से मंदाकिनी सुर्खियों में छाई हुई है

बता दें, अभिनेत्री का सुर्खियों में बने रहने की वजह  उनकी फिल्में नहीं बल्कि मंदाकिनी की हमशकल प्रियंका साल्वे है

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मंदाकिनी की हमशकल प्रियंका साल्वे को देख फैंस कंफ्यूज हो जा रहे है।

प्रियंका साल्वे का वायरल वीडियो देखें

ये भी देखें