शबाना आजमी ने शेयर किया अपने पहले ऑडिशन का किस्सा, 5 बार जीत चुकी है नेशनल अवॉर्ड
बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी हाल ही में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आईं. इस फिल्म में वे धर्मेंद्र संग रोमांस करती भी दिखीं. शबाना को देश की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक माना जाता है
शबाना आजमी को करियर में कई सारे अवॉर्ड्स भी एक्टिंग के लिए मिल चुके हैं. हाल ही में शबाना ने बताया कि उनका पहला ऑडिशन कैसा था और उन्हें इस दौरान किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा था
एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू के दौरान अपने गुजरे दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि जब वे श्याम बेनेगल की फिल्म अंकुर के लिए ऑडिशन दे रही थीं उस दौरान उन्हें ढेर सारा मेकअप लगा दिया गया. इतने सारे मेकअप के साथ एक्ट्रेस के लिए एक्ट कर पाना मुश्किल हो गया और वे घबरा गई थीं
लेकिन एक्ट्रेस ने इतने सारे मेकअप के बाद भी ऑडिशन दिया. एक्ट्रेस को तो लगा था कि उनका सेलेक्शन इस फिल्म के लिए नहीं हो पाएगा. लेकिन उन्हें फिल्म के लिए चुन लिया गया था
मजे की बात तो ये है कि अपनी पहली ही फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी को इतना प्रभावित कर दिया कि हर तरफ उनकी तारीफ हुई. यहां तक कि एक्ट्रेस को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया