Mar 20, 2023
Priyambada Yadav
अलाना की शादी में शाहरुख और गौरी ने अपने डांस परफॉर्मेंस से लूटी लाइमलाइट
बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक के बाद एक सितारें शादी के बंधन में बंध रहें है
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी अलाना पांडे शादी के बंधन में बंध गई हैं
2 साल पहले अलाना नेे विदेशी ब्वॉयफ्रेंड आइवर मैक्रे संग सगाई की थी
बीते 14 मार्च से अलाना के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी थी
अलाना के शादी के इनसाइड वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है
जिसे सोशल मीडिया युर्जस भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे है
अलाना के शादी का शाहरुख और गौरी की डांस वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है
शाहरुख और गौरी की वायरल वीडियो आगे देखें
Also Read
ये भी देखें
बद्रीनाथ में क्यों नहीं भौंकते है एक भी कुत्ते? भगवान विष्णु से कनेक्शन
किसे मिलेगी अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी?हो गया फैसला
11 करोड़ की ये मछली खरीद कर खाते हैं लोग? जानें कैसी दिखती है
‘वो मुझे दोस्तों के सामने मारता-पीटता और गालियां देता था’