A view of the sea

जामा मस्जिद के शाही इमाम ने आंसू बहाते हुए PM Modi से कर दी ये अपील

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के मुसलमानों से बात करने की भावुक अपील की है। 

बुखारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अपनी कुर्सी का सही इस्तेमाल करना चाहिए और मुसलमानों का दिल जीतना चाहिए। 

बुखारी ने कहा कि आज हालात 1947 से भी बदतर हो गए हैं और यह स्थिति देश के भविष्य को लेकर चिंता पैदा करती है।

जामा मस्जिद के शाही इमाम ने आंखों में आंसू के साथ कहा कि कोई नहीं जानता कि देश किस दिशा में जाएगा।

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा दिया जाए और मंदिर-मस्जिद विवाद को पीछे छोड़कर आगे बढ़ा जाए।

शाही इमाम ने सुझाव दिया कि इस तनाव को दूर करने के लिए तीन हिंदुओं और तीन मुसलमानों को बातचीत के लिए बुलाया जाना चाहिए। 

इमाम बुखारी ने पीएम मोदी से कहा कि आप जिस कुर्सी पर बैठे हैं, उसके साथ न्याय करें और मुसलमानों का दिल जीतें। 

बुखारी का यह बयान संभल जिले में भड़की हिंसा के बाद आया है।

दरअसल, 24 नवंबर को संभल में एएसआई द्वारा मस्जिद के सर्वे के दौरान पथराव की घटना हुई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी 

ये भी देखें