A view of the sea

परफेक्ट हसबैंड है Shahid Kapoor, मीरा के साथ सेट किया कपल गोल

| बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा कपूर इस समय अपने बच्चों के साथ यू.के. में छुट्टियां मना रहे हैं।

| यह जोड़ा अकसर अपने फैंस को अपने दिन की झलक दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ता है। 

| हाल ही में शाहिद ने साथ में अपनी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिससे हमें कपल गोल्स सेट करते दिखाई दे रहें है। 

| शनिवार को शाहिद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मीरा के साथ अपनी छुट्टियों की एक सेल्फी शेयर की

| तस्वीर में वे स्विमसूट में अपनी फिट बॉडी दिखा रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि यह तस्वीर बीच पर उनके डे आउट की है। 

| वहीं मीरा ने फ्लोरल स्विमसूट पहना हुआ था, बालों को बांधा हुआ था और चश्मा लगाया हुआ था।

| इस दौरान शाहिद अपने चश्मे के साथ कूल लग रहे थे। और सेल्फी पोज दे रहें है।

ये 8 पक्षियां हो चुकी है विलुप्त

ये भी देखें