शाहरुख खान अक्सर दिल्ली से जुड़ी चीजों को याद कर अपने निजी जिंदगी के बारे में आए दिन खुलासे करते रहते हैं

इस समय शाहरुख की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।जिसमें शाहरुख कपिल से दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड के बारे में बात कर रहे हैं।

इस वायरल वीडियो में कपिल शर्मा शाहरुख से पूछते हैं कि क्या आप भी लड़कियां देखते थे ?

इस पर किंग खान कहते हैं, ‘हां, दिल्लीवालों का यह पैदा होते ही हक है।

लेकिन मेरे साथ 1-2 चीजें ऐसी हो गईं, जिसके बाद मैंने थोड़ा कम कर दिया था’।

शाहरुख आगे बताते हैं, ‘मैं ग्रीन पार्क में था मैंने एक गर्लफ्रेंड बनाई थी

Fill in some text

शाहरुख की वायरल वीडियो आगे देखे

ये भी देखें