शनिवार को पूजा में करें इन मंत्रो का जाप! साडेसाती ढैया में मिलेगी राहतशनिवार को पूजा में करें इन मंत्रो का जाप! साडेसाती ढैया में मिलेगी राहतकर्म और न्याय के देवता शनि देव हर व्यक्ति को उसके कर्मों के आधार पर फल देते हैं.अगर शानि देव की कृपा आप पर है, तो आपकी तरक्की को कोई नहीं रोक सकता हैआप भी शनि देव को प्रसन्न करना चाहते है और कुड़ली में शनि ग्रह मजबूत करना चाहते हैं, तो इन मंत्रों का जाप शनिवार को जरूर करेंऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः।नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्। छायामार्तण्ड सम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम्।ॐ शनैश्चराय विदमहे छायापुत्राय धीमहि , तन्नो मंद: प्रचोदयात ||ऊँ नमो भगवते शनिश्चराय सूर्य पुत्राय नम:ऊँ श्रां श्रीं श्रूं शनैश्चाराय नमः।ऊँ शं शनैश्चाराय नमः।