IndiaNews Logo

शानिवार का दिन जरूर करें ये चमत्कारी उपाय, दुखों का होगा नाश

शानिवार का दिन जरूर करें ये चमत्कारी उपाय, दुखों का होगा नाश

शानिवार का दिन शनि देव का होता है, जिन्हें न्याय, कर्मफल और संघर्ष का देवता माना जाता है.

शानि देव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन उनकी पूरे विधि विधान से पूजा करनी चाहिए.

कहा जाता है, जिस पर शनि की कृपा होती है, वो व्यक्ति जीवन में खूब सफलता प्राप्त  करता है. साथ ही रोग और दुखों से दुर रहता है.

शनिवार के दिन शनि देव की पूजा के साथ साथ कुछ उपाय भी जरूर करने चाहिए, जिसे कुड़ली में शनि दोष खत्म हो और शनि ग्रह मजबूत हो.

आइये जानते हैं यहां कि शनिवार के दिन शनि देव की कृपा पाने के लिए क्या जरूरी उपाय करने चाहिए

शनिवार की रात में पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए, ध्यान रहें मुह उत्तर दिशा की ओर हो. इसके बाद पीछे मुड़कर ना देखें

शनिवार के दिन रात के समय घर के मुख्य द्वार पर हल्का सा तेल लगाए, ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती

शनिवार के दिन मिट्टी के दीपक में सरसों का तेल डालकर और जलाकर शनि देव की पूजा करनी चाहिए, ऐसा करने से शनि की क्रुर दष्टी हटती है

शनिवार के दिन शनि देव के सामने सरसो के तेल का दीपक जलाने से पहले दीये में लौंग डाल लें, ऐसे करने से साढ़ेसाती-ढैय्या से राहत मिलती है.

Read More