Apr 22, 2024
Shanu kumari
पाकिस्तान पहुंचने के ठीक पहले शहबाज शरीफ ने दिया ईरानी राष्ट्रपति को धोखा
ईरानी-इजरायल के बीच तनाव जारी है।
इसी बीच ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी पाकिस्तान दौरे पर हैं।
यह दौरा ईरान और पाकिस्तान के मजबूत रिश्ते को दर्शाने के लिए किया गया है।
हालांकि इससे पहले ठीक पहले शहबाज शरीफ की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
पाकिस्तान की ओर से शिया संगठन जैनेबियोन ब्रिगेड को आतंकी घोषित कर दिया है।
हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि जैनेबियोन ब्रिगेड ईरान सरकार का समर्थक है।
इन सब के बीच इजरायल की ओर से कहा गया कि जैनेबियोन ब्रिगेड के सदस्य अमेरिका के भी खतरा है।
जैनेबियोन ब्रिगेड पर आतंकवाद निरोधक कानून के तहत यह बैन लगाया गया है।
जनवरी 2019 में अमेरिका के ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने जैनेबियोन ब्रिगेड को वित्तीय रूप से ब्लैकलिस्ट कर दिया था।
ये भी देखें
किसके नाम है भारत की सबसे ज्यादा जमीन?
शराब में जो मिल जाए हरी मिर्च और नींबू तो क्या होगा इसका शरीर पर असर?
कपूर खानदान की बहू बनीं अलेखा अडवाणी, समंदर किनारे लिपलॉक कर शेयर किया वीडियो
काशी से कभी ना लाए ये चीज, नहीं तो हो जाएगा घोर अनर्थ