Jun 09, 2023
Priyambada Yadav
जुड़वा बच्चों के जन्म को शोएब इब्राहिम ने किया बड़ा खुलासा
साल 2010 में ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर
टीवी शो ससुराल सिमर का में सिमर का किरदार निभा घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली दीपिका कक्कड़
जुलाई में अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयारी कर रही है
बता दें, सोशल मीडिया पर दीपिका की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है
साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि, दीपिका की डिलीवरी हो गई है
लेकिन हाल ही में, दीपिका के पति शोएब ने यूट्यूब पर ब्लॉग शेयर कर इन खबरों को साफ खारिज करते हुए बताया की
“बहुत से लोगों के मैसेज आ चुके हैं कि, हम
दोनों
को बेबी हो गया है। कोई बोल रहा है कि, ट्विंस हो गए हैं।
कोई कह रहा है, बेबी बॉय हुआ है। अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। अभी जो भी है, वो अंदर ही है।
डॉक्टर ने जुलाई के तीसरे या चौथे हफ्ते में डिलीवरी के लिए बोला है”
ये भी देखें
क्या शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल पीना चाहिए या नहीं क्या होता है सही तरीका?
किस समय चाय पीना शरीर की कर सकता है बद से बदतर हालत?
कोरोना की सटीक भविष्यवाणी करने वाले ने 2025 पर ये क्या कह दिया?
भारत पर फिदा हुआ तालिबान, क्यों कांप गया पाकिस्तान?