A view of the sea

बालों में रोजाना नींबू लगाना चाहिए या नही?

बालों को खूबसूरत, घना और मजबूत बनाने के लिए हम कई घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं। कुछ घरेलू नुस्खे बेहद कारगर भी होते हैं।

नींबू भी बालों में लगाया जाता है। कुछ लोग इसके रस को हेयर पैक में मिलाते हैं या ऐसे ही लगाते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोजाना बालों में नींबू लगाने से क्या होता है? क्या वाकई नींबू बालों के लिए फायदेमंद है? आइए जानते हैं।

अगर आप बालों को लंबा और घना बनाना चाहते हैं तो नींबू लगा सकते हैं। इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होगी और वे लंबे होंगे।

नींबू बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। इसके रस को पानी में मिलाकर बालों में लगाएं।

नींबू दोमुंहे बालों के लिए भी फायदेमंद है। इससे दोमुंहे बाल खत्म होते हैं और बाल घने बनते हैं।

नींबू में मौजूद एसिड बालों की स्कैल्प से एक्स्ट्रा ऑयल को कम करता है और बालों को मुलायम बनाता है।

नींबू को कभी भी सीधे बालों में न लगाएं। इसके रस को पानी या हेयर पैक में मिलाकर लगाना बेहतर होता है।

ये भी देखें