A view of the sea

कॉफी में घी डालकर पीना चाहिए या नही?

कई लोगों को आपने देखा होगा कि वो लोग कॉफी में घी डालकर पीते है।

आपने कभी सोचा होगा कि कॉफी में घी डालकर क्यो पीते है? आज आपको बताएगे  कि इसे पीने से क्या फायदे होते हैं?

 घी में ब्यूटिरिक एसिड पाया जाता है, जो आंतों के स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा माना गया है। 

 और इसको पीने से डायजेशन बेहतर हो जाता है।

 रोज़ाना कॉफी में आधा चम्मच घी डालकर पीने से शरीर को एनर्जी मिलती है और पूरे दिन फुर्ती बनी रहती है।

अगर आप फैटी लीवर से परेशान है, तो कॉफी और घी का सेवन आपके लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकती है।

कॉफी और घी वजन घटाने में मदद करता है।

 कॉफी घी और के सेवन से त्वचा सॉफ्ट और चमकदार बनी रहती है।

ये भी देखें