नो मेकअप लुक में भी ग्लैमर की रानी लगती है श्रद्धा
श्रद्धा कपूर ने एक बार फिर अपने सिजलिंग अवतार का जादू फैंस के दिलों पर चला दिया है। श्रद्धा कपूर यहां ब्लैक कलर का स्टाइलिश आउटफिट पहने नजर आ रही हैं।
चमचमाते सीक्वेन वाले स्लीवलेस टॉप के साथ श्रद्धा ने प्लेट्स वाली ब्लैक लॉन्ग स्कर्ट कैरी की है। ब्लैक कलर के इस आउटफिट में श्रद्धा कमाल लग रही हैं।
ब्लैक टॉप-स्कर्ट के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग हाई हील्स वाले बूट्स कैरी किए हैं। स्टाइलिश आउटफिट के साथ श्रद्धा ने किसी भी तरह की ज्वेलरी कैरी नहीं की है। एक्ट्रेस ने बेहद ही लाइट मेकअप के साथ बालों को साइड पार्टिशन देकर नेचुरल कर्ल्स में ओपन छोड़ा है।
श्रद्धा ने नो मेकअप लुक के साथ ऐसी कमाल स्माइल दिखाई है, जिसे देख फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं।
इसके अलावा भी श्रद्धा को कई बार नो मेकअप लुक में तस्वीरे शेयर करते देखा गया है।