A view of the sea

सालो से छिपा श्री कृष्ण की 16108 रानियों का क्या है रहस्य? 

जब भी प्रेम की बात आई हैं श्रीकृष्ण का नाम जुबान पर ना आया हो ऐसा कभी नहीं हुआ 

श्रीकृष्ण की प्रेमलीलायें युगो-युगो से प्रसिद्ध                         चली आ रही हैं 

  जिसके बावजूद आजतक भी श्री कृष्ण की  पत्नियों को लेकर लोग असमंजस में रहते हैं     क्योकि क्या सच में उनकी 16108 थी?

पौराणिक कथाओं की बात की जाये तो भगवान कृष्ण की 16108 रनिया थी जिसमे से 8 को उनकी पटरानी का पद्य प्राप्त था 

लेकिन अब सवाल आता हैं कि आखिर क्यों श्री कृष्ण ने 16000 कन्याओं से विवाह किया? 

पुराणों के अनुसार, भ्रमासुर ने अमर जीवन प्राप्त करने के लिए 16000 कन्याओं को बंदी बनाकर कारावास में डलवा दिया था। 

जिसके पश्चात वह जल्द ही यज्ञ में उनकी बली भी देने को तैयार था 

जिसके बाद श्री कृष्ण ने ही इन कन्याओं को भ्रमासुर की कैद से रिहा करवाया लेकिन जब ये कन्याएं अपने घर पहुंची तो इनपर चरित्रहीन का आरोप लग गया 

तब श्री कृष्ण ने 16000 रूपों में प्रकट हो इन कन्याओं से विवाह रचकर इन्हे तिरस्कार से                                 बचाया 

ये भी देखें