A view of the sea

आज भी पृथ्वी पर मौजूद हैं श्रीकृष्ण का ससुराल, जानें कहां?

श्रीकृष्ण का ससुराल, जिसे कुंतीबूर्ज या कुंतीपुर के नाम से जाना जाता है, आज भी भारत में मौजूद है। 

स्थान: श्रीकृष्ण का ससुराल मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में स्थित है।

पुरातात्विक महत्व: इस स्थान का पुरातात्विक महत्व है और इसे कुंतीबूर्ज के नाम से जाना जाता है।

कुंतीबूर्ज: यह स्थल पांडवों की माता कुंती से भी जुड़ा हुआ है, जिससे इसका नाम पड़ा है।

कुंतीबूर्ज का क्षेत्र एक ऐतिहासिक धरोहर के रूप में संरक्षित है।

इसे श्रीकृष्ण की पत्नी रुक्मिणी के ससुराल के रूप में मान्यता प्राप्त है।

ये भी देखें