A view of the sea

     इस स्थान पर मौजूद हैं   भगवान राम की बहन का   भव्य मंदिर ऐसी अनोखीहैं             यहां की प्रथा?

रामायण में भगवान राम की बहन का बहुत कम जिक्र मिलता है, जिसे बहुत से लोग नहीं जानते।

भगवान राम की बहन का नाम शांता था, जो राजा दशरथ और माता कौसल्या की पहली संतान थीं।

शांता का विवाह ऋषि श्रृंग के साथ हुआ था, जिनका आश्रम सरयू नदी के तट पर शेखाघाट में स्थित था।

आज वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में श्रृंगी ऋषि का एक भव्य मंदिर है।

इस मंदिर में श्रृंगी ऋषि के साथ-साथ शांता की भी पूजा की जाती है।

मान्यता है कि श्रृंगी ऋषि ने पुत्रेष्टि यज्ञ किया था, जिससे राजा दशरथ के चार पुत्र हुए थे।

हिमाचल प्रदेश में यह मंदिर भगवान राम की बहन शांता की महिमा का प्रतीक है।

ये भी देखें