दीपिका पादुकोण जैसी ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करें ये स्किनकेयर दीपिका पादुकोण जैसी ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करें ये स्किनकेयरपहले ऑयल क्लींजर से शुरुआत करें, उसके बाद विटामिन C युक्त फेस वॉश का इस्तेमाल करेंदो बार करें क्लींजिंगडेड स्किन सेल्स को सप्ताह में 1-2 बार एक्सफोलिएट करें ताकि नीचे की ताजी त्वचा दिखाई देएक्सफोलिएट करेंत्वचा को कोमल और मुलायम बनाए रखने के लिए हाइड्रेटिंग टोनर (जैसे गुलाब जल) और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करेंहाइड्रेट और टोन करें त्वचा को चमकदार बनाने और नमी प्रदान करने के लिए विटामिन सी, हयालूरोनिक एसिड या नियासिनमाइड युक्त सीरम का उपयोग करेंसही सीरम का उपयोग त्वचा की चमक फीकी पड़ने और क्षति से बचने के लिए रोजाना SPF 30 या 50 से अधिक का उपयोग करना बेहद जरूरी हैधूप से सुरक्षाग्लोइंग और हेल्दी स्किन पाने के लिए खूब पानी पिएंहाइड्रेशनमछली, जामुन, पत्तेदार सब्जियां और शकरकंद जैसे कोलेजन बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन स्किन को प्राकृतिक ग्लो प्रदान करता हैसंतुलित आहार चमकदार स्किन पाने के लिए बेहद जरूरी है कि ज्यादा तनाव न लें और नींद पूरी करें.स्ट्रेस कम लें