A view of the sea

बिना कान भी सांप सुन सकते हैं सारी बातें, हो जाएं सावधान वरना हो सकता है कुछ बड़ा!

दरअसल सांप आवाज के प्रति भी संवेदनशील होते हैं। सांप बहुत ही नाजुक और धीमे जीव होते हैं।

वे अपने शरीर के जरिए सिर्फ जमीन से आने वाले कंपन को ही महसूस कर सकते हैं।

वैज्ञानिकों को लंबे समय से पता है कि सांप बहरे नहीं होते।

सरीसृपों के लिए सुनना बहुत जरूरी है।

इसके जरिए वे उन जानवरों से सावधान रह सकते हैं जो उनका शिकार करते हैं।

यानी सांपों में आवाज के प्रति खास संवेदनशीलता होती है।

ये भी देखें