IndiaNews Logo

मीरा कपूर का सॉफ्ट ग्लैम स्टाइल, मिनिमल मेकअप में भी कैसें दिखे स्टनिंग

मीरा कपूर का सॉफ्ट ग्लैम स्टाइल, मिनिमल मेकअप में भी कैसें दिखे स्टनिंग

मीरा कपूर का सॉफ्ट ग्लैम स्टाइल- सॉफ्ट ग्लैम फीचर्स को बेहतर बनाने पर फोकस करता है, जबकि मेकअप हल्का रखा जाता है.

हमेशा पहले स्किन- ड्यूई, अच्छी तरह से तैयार स्किन उनके मेकअप स्टाइल का बेस बनती है.

न्यूट्रल आई मेकअप- सॉफ्ट ब्राउन और हल्के शिमर आंखों को नैचुरली डिफाइन करते हैं.

आसान बेस मेकअप- हल्का कवरेज, स्किन टोन को एक जैसा करता है बिना नेचुरल टेक्सचर को छिपाए.

ब्रॉन्ज़र के ऊपर ब्लश- रोज़ी ब्लश फ्रेशनेस और हेल्दी ग्लो देता है.

नैचुरली डिफाइन आइब्रो- भरी हुई आइब्रो को हल्के से शेप दिया जाता है, कभी भी बहुत ज़्यादा स्कल्प्ट नहीं किया जाता.

होंठ सॉफ्ट और हल्के रखे जाते हैं- न्यूड और पीच टोन उनके मिनिमल मेकअप एस्थेटिक को कॉम्प्लिमेंट करते हैं.

बिना ज़्यादा हाइलाइट के ग्लो- स्किन की चमक नेचुरल दिखती है, शिमरी या भारी नहीं.

हर दिन ग्लैमरस अपील- उनका लुक पहनने लायक, मॉडर्न और आसानी से एलिगेंट लगता है.

Read More