सोलो ट्रैवलर्स की फेवरेट, ये जगहें बना देंगी सफर खाससोलो ट्रैवलर्स की फेवरेट, ये जगहें बना देंगी सफर खासमनाली की पहाड़ियों और ठंडी हवा सोलो ट्रैवलर के लिए परफेक्ट है। यहां की सुंदरता और एडवेंचर एक्टिविटीज अकेले सफर को यादगार बना देती हैं।ऋषिकेश में गंगा किनारे योग और एडवेंचर का मज़ा लिया जा सकता है। रिवर राफ्टिंग और ट्रेकिंग से सोलो ट्रैवल को एक्साइटिंग बनाएं।गोवा के बीच और पार्टी कल्चर अकेले सफर को और भी मज़ेदार बनाते हैं। यहां का लोकल फूड और बीच एक्टिविटीज का मजा उठा सकते हैं। जयपुर का राजसी इतिहास और महलों की सुंदरता अकेले ट्रैवलर को दीवाना कर देती है। यहां की संस्कृति और बाजार भी देखने लायक हैं।कोलकाता की गलियां और कल्चरल धरोहर सोलो ट्रैवेलर्स के लिए परफेक्ट हैं। यहां के लोकल बाजार भी दिलचस्प हैं।कश्मीर की घाटियां और बर्फ से ढकी पहाड़ियां सोलो ट्रैवलर के लिए स्वर्ग जैसी हैं। यहां की नैचुरल ब्यूटी आपको दीवाना कर देगी।